Stocks News

आज टाटा स्टील सहित इन स्टॉक्स में आ सकती है तेजी, मुनाफा कमाने के लिए लगा सकते हैं दांव

Curated by सौरभ दीक्षित | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 5 Jun 2023, 5:17 am

Inventory Market Prediction: शेयर बाजार में पिछले सप्ताह काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। हालांकि पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बाजार की गिरावट पर लगाम लग गई थी। इस दौरान बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली थी। एक्सपर्ट्स ने इस सप्ताह बाजार में तेजी के संकेत दिए हैं।

हाइलाइट्स

  • बीते सप्ताह शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार
  • इस हफ्ते तेजी के साथ हो सकती है बाजार की शुरुआत
  • एक्सपर्ट्स ने कई शेयरों में दिए तेजी के संकेत
नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजारों में पिछले दो दिनों से जारी गिरावट पर शुक्रवार को अंकुश लगा गया था। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 119 अंक बढ़कर बंद हुआ था। वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच धातु, दूरसंचार और वाहन शेयरों में लिवाली से बाजार में मजबूती आई थी। गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार मारुति सुजुकी इंडिया, हुंदै, महिंद्रा एंड महिंद्रा की अगुवाई में वाहन कंपनियों की थोक बिक्री अच्छी रही है। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 118.57 अंक यानी 0.19 प्रतिशत चढ़कर 62,547.11 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 291.3 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 46.35 अंक यानी 0.25 प्रतिशत मजबूत होकर 18,534.10 अंक पर बंद हुआ था। साप्ताहिक आधार पर, बीएसई सेंसेक्स Forty five.42 अंक और निफ्टी 34.75 अंक मजबूत हुए थे।

सेंसेक्स शेयरों में टाटा स्टील सर्वाधिक करीब दो प्रतिशत लाभ में रहा था। इसके अलावा, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, लार्सन एंड टुब्रो, टाइटन, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक और नेस्ले प्रमुख रूप से लाभ में रहे थे। इसके उलट, नुकसान में रहने वाले शेयरों में इन्फोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फाइनेंस शामिल थे।

बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.60 प्रतिशत और स्मॉलकैप सूचकांक 0.57 प्रतिशत मजबूत हुएस थे। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे थे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में तेजी का रुख रहा था। अमेरिकी बाजार गुरुवार को बढ़त में रहे थे। आइए जानते हैं कि आज कौन-से शेयर ट्रेंड में रह सकते हैं।

इन शेयरों में दिख रही तेजी

मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने Tata Steel, UCO Financial institution, SAIL, Jain Irrigation और Hindalco पर तेजी का रुख दिखाया है। एमएसीडी को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है। जब एमएसीडी सिग्नल लाइन को पार करता है, तो यह एक तेजी का संकेत देता है। यह दर्शाता है कि शेयर की कीमत में ऊपर की ओर गति देखी जा सकती है। इसी तरह यह मंदी का भी संकेत देता है।

इन शेयरों में मंदी का संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Engineers India, Gujarat Gasoline, Mahanagar Gasoline और Capri World के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Cyient, Necessary particular person Cement, Minda Corporation, Mankind Pharma और HUDCO शामिल है। इस शेयर ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इस शेयर में तेजी का संकेत देता है।

इन शेयरों में है बिकवाली का दबाव

जिन शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखाई दे रहा है, उनमें Future Enterprises, De Neers Tools, Sheetal Frosty, SITI Networks और GSS Infotech शामिल हैं। इन शेयरों में काफी अधिक बिकवाली देखने को मिल रही है। इन शेयरों ने 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर दर्ज किया है। यह इन शेयरों में मंदी का संकेत है।

Navbharat Cases News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

रेकमेंडेड खबरें

  • मुख्तार अंसारी को यूपी का सीएम बनाना चाहते थे ओपी राजभर, योगी के मंत्री ने किया बड़ा दावागाजीपुरमुख्तार अंसारी को यूपी का सीएम बनाना चाहते थे ओपी राजभर, योगी के मंत्री ने किया बड़ा दावा
  • Adv: कपड़े, स्मार्टवॉच, ज्वैलरी पर बंपर ऑफर, 60% तक की मिल रही छूटAdv: कपड़े, स्मार्टवॉच, ज्वैलरी पर बंपर ऑफर, 60% तक की मिल रही छूट
  • कभी बेईमानी से सौरव गांगुली को किया था आउट, अब शुभमन गिल के विवादित कैच पर क्या बोले रिकी पोंटिंग?खबरेंकभी बेईमानी से सौरव गांगुली को किया था आउट, अब शुभमन गिल के विवादित कैच पर क्या बोले रिकी पोंटिंग?
  • गंभीर चक्रवाती तूफान में बदला बिपरजॉय, सौराष्ट्र-कच्छ तट से गुजरने का अनुमान जानिएअहमदाबादगंभीर चक्रवाती तूफान में बदला ‘बिपरजॉय’, सौराष्ट्र-कच्छ तट से गुजरने का अनुमान जानिए
  • स्कॉट बोलैंड ने 3 गेंदों में विराट-जडेजा को किया आउट, भारत के हाथ से फिर फिसल रही ट्रॉफीAre residingस्कॉट बोलैंड ने 3 गेंदों में विराट-जडेजा को किया आउट, भारत के हाथ से फिर फिसल रही ट्रॉफी
  • दरभंगा टू मुंबई फ्लाइट का किराया पहुंचा 20 हजार के पार, जानिए क्यों चढ़ा इतना भाड़ादरभंगादरभंगा टू मुंबई फ्लाइट का किराया पहुंचा 20 हजार के पार, जानिए क्यों चढ़ा इतना भाड़ा
  • NDA के विस्तार अभियान में जुटी BJP लेकिन अकाली दल को लेकर दुविधा बरकरार, समझिए वजहन्यूज़NDA के विस्तार अभियान में जुटी BJP लेकिन अकाली दल को लेकर दुविधा बरकरार, समझिए वजह
  • दूल्हा नहीं बनाएगा मेरे साथ शारीरिक संबंध, शादी के बाद दुल्हन की 3 शर्तें सुन हर कोई रह गया सन्नझाँसीदूल्हा नहीं बनाएगा मेरे साथ शारीरिक संबंध, शादी के बाद दुल्हन की 3 शर्तें सुन हर कोई रह गया सन्न
  • ऐंटी-बीजेपी गठबंधन से दूर रहेगी नैशनल कॉन्फ्रेंस? उमर अब्दुल्ला तो दे रहे ऐसा ही संकेतन्यूज़ऐंटी-बीजेपी गठबंधन से दूर रहेगी नैशनल कॉन्फ्रेंस? उमर अब्दुल्ला तो दे रहे ऐसा ही संकेत
  • सरकार की फ्री सर्विस! साइबर हमलों से ऐसे लैपटॉप, मोबाइल का करें बचावन्यूज़सरकार की फ्री सर्विस! साइबर हमलों से ऐसे लैपटॉप, मोबाइल का करें बचाव
  • बढ़िया फीचर्स वाले इन Tablets पर मिल रहा है 40% तक का डिस्काउंट, अभी करें चेकAmazon ऑफरबढ़िया फीचर्स वाले इन Tablets पर मिल रहा है 40% तक का डिस्काउंट, अभी करें चेक
  • अपमान का बदला लेगा भारत! लॉन्च कर सकता है देसी चैटजीपीटीन्यूज़अपमान का बदला लेगा भारत! लॉन्च कर सकता है देसी चैटजीपीटी
  • लेक्सस इंडिया के प्रेजिडेंट ने ऑटोमोबिल इंडस्ट्री के भविष्य को लेकर दिलचस्प जानकारी दी, जानें खास बातेंकार/बाइकलेक्सस इंडिया के प्रेजिडेंट ने ऑटोमोबिल इंडस्ट्री के भविष्य को लेकर दिलचस्प जानकारी दी, जानें खास बातें
  • फैशन को अट्रैक्टिव बना देंगे ये मेंस Shirts, सेल में पाएं 70% तक का धाकड़ डिस्काउंटAmazon ऑफरफैशन को अट्रैक्टिव बना देंगे ये मेंस Shirts, सेल में पाएं 70% तक का धाकड़ डिस्काउंट

Learn Extra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button