Stocks News

अगले हफ्ते कैसी रहेगी बाजार की चाल? आएगी गिरावट या रहेगी तेजी, पूरी डिटेल

नई दिल्ली: शेयर बाजार में कल कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन दिनभर उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 15.44 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 73,142.80 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 73,413.93 अंक के ऊपरी और 73,022 अंक के निचले स्तर पर रहा था। हालांकि सेंसेक्स की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी, लेकिन बाद में निवेशकों की मुनाफावसूली करने से यह नीचे चला गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी 4.75 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 22,212.70 अंक पर बंद हुआ था। हालांकि कारोबार के दौरान निफ्टी 22,297.50 अंक के रिकॉर्ड स्तर तक भी जाने में सफल रहा था। सेंसेक्स के शेयरों में एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, मारुति, जेएसडब्ल्यू स्टील, टीसीएस, एसबीआई, आईटीसी और भारती एयरटेल प्रमुख रूप से नुकसान में रहे थे।

वहीं दूसरी तरफ, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, एलएंडटी और विप्रो के शेयरों में तेजी का रुख रहा था। कारोबार के दौरान एक समय रिलायंस इंडस्ट्रीज लगभग एक प्रतिशत बढ़कर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। रिलायंस समूह की इकाई रिलायंस जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर 14.5 प्रतिशत से अधिक उछला था। इसका बाजार मूल्यांकन दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है।

China Economy: महामंदी की चपेट में आया चीन, बढ़ती बेरोजगारी के बीच भाग रही हैं कंपनियां, खराब हो रहे हालात

कैसी रहेगी बाजार की चाल

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बाजार में अभी उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। हालांकि बाजार का स्ट्रक्चर पॉजिटिव संकेत दे रहा है। बाजार में निचले स्तरों पर खरीदारी देखी जा रही है। बाजार लगातार रेकॉर्ड बना रहा है। शॉर्ट टर्म में निफ्टी के लिए पहला टारगेट 22500 और दूसरा 22700 का स्तर पर रहेगा। अगर किसी तरह का करेक्शन आता है तो इमीडिएट आधार पर 21900-21850 के स्तर पर सपोर्ट रहेगा। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगल हफ्ते बाजार में कम हलचल संभव है क्योंकि कई सारे ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा रिलीज किए जाएंगे। निवेशकों को गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपनानी चाहिए।

IPOs This Week: इस हफ्ते फिर कमाई का मौका! इन 4 कंपनियों के खुलेंगे आईपीओ, यहां देखें पूरी डिटेल्स

इन शेयरों पर रखें नजर

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन Sachs की ओर से एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और यस बैंक को बड़ा झटका मिला है। ब्रोकरेज ने तीनों बैंकों के शेयर के लिए रेटिंग और टारगेट प्राइस को घटा दिया है। वहीं बजाज फाइनेंस के लिए रेटिंग को बढ़ाकर ‘सेल’ से ‘न्यूट्रल’ कर दिया है। एचडीएफसी बैंक के शेयर के मामले में रेटिंग को ‘बाय’ पर बरकरार रखा है। ब्रोकरेज के मुताबिक, आने वाले समय में फाइनेंशियल सेक्टर के लिए मजबूत ग्रोथ और अच्छी प्रॉफिटेबिलिटी का दौर खत्म हो गया है। गोल्डमैन ने एसबीआई की रेटिंग को घटाकर न्यूट्रल किया है। ऐसे में सोमवार को इन शेयरों पर इसका असर देखने को मिल सकता है।

सौरभ दीक्षित

सौरभ दीक्षित के बारे में

सौरभ दीक्षित

सौरभ दीक्षित नवभारतटाइम्स.कॉम में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। ये यहां बिजनस सेक्शन में अपना योगदान देते हैं। उन्हें पत्रकारिता में 10 साल से अधिक अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत साल 2016 में हिन्दुस्तान से की थी। शुरुआत में नोएडा और गाजियाबाद में रिपोटिंग पर काम किया। इस दौरान बिजनेस, एजुकेशन, इनकम टैक्स और क्राइम बीट को कवर किया। इसके बाद अमर उजाला में रिपोर्टिंग और गाजियाबाद डेस्क पर काम किया। साल 2021 में ऑनलाइन का रुख किया और टीवी 9 भारतवर्ष से जुड़े।… Read Extra

Read Extra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button